बुधवार, 17 दिसंबर 2008

क्योंकि विकास बोलता है


क्योंकि विकास बोलता है

आम आदमी चाहता है विकास अपना , अप्पने घर का , अपने व्यवसाय का , अपने शहर का यही विकास श्रीमती शीला दिक्षित जी ने दिल्ली में कर दिखाया इसी विकास ने उन्हें पुन दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दियाइस बार के चुनावो में उन की मुश्किलें भी बहुत थी जंहा भाजपा ने दिल्ली के चुनावो में आतंकवाद और महगाई का मुददा उठाया वंही श्रीमती शीला दिक्षित जी के लिए दिल्ली में होए विकास काम आये चाहे वो विकास सड़क का हो, मेट्रो का हो, नई बसों का हो, फ्लाई ओवेरो का हो, या फिर नई नई कॉलोनियों का हो ,सब विकास शीला जी का साथ दिखे क्योंकि विकास बोलते है

बुधवार, 1 अक्तूबर 2008

ओल्य्म्पिक में क्रिकेट शामिल हो .


क्रिकेट भारत, इंग्लैंड , पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, में बहुत लोकप्रिय है मैं सोचता हूँ की क्रिकेट का नया रूप २०-२० क्रिकेट काफी लोगप्रिय हुआ है । अगर ये २०-२० क्रिकेट ओल्य्म्पिक मे शामिल हो जाए to क्रिकेट देखने or खेलने मे मज़ा आजाये । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर दम गिलक्रिस्ट ने ये कहा है की "क्रिकेट केवल एक बार ओलंपिक में 1900 में खेला गया था , इस समय के वह आदमी है खेल के लिए आ गया है ट्वेंटी 20 के आगमन के साथ विशेष रूप से एक स्थायी हिस्सा है, किया जाना शामिल था। ''अब 10 पूर्ण सदस्य के लिए समय है आईसीसी के देश देश के इस खेल के विकास के लिए अगले 100 वर्षों से अधिक की योजना बनाने के लिए प्रयास करे "
मे ये कामना करता हूँ की क्रिकेट २०-२० जल्द से जल्द शामिल हो ।

मंगलवार, 23 सितंबर 2008

वाह! आमिर

आमिर खान की दो फ़िल्म ऑस्कर में pahochi है अब tesri फ़िल्म तारे zami पर भी ja pahochi है ऑस्कर के लिए मगर क्या ये भी vapis lout कर बिना ऑस्कर के ajaye gi या नही ? मुझे लगता है की फ़िल्म videshi भाषा की category में paripornd है । agr नही भी ये फ़िल्म ऑस्कर jitti है to क्या है, ये फ़िल्म इंडिया के लिए बनी थी to इंडिया की janta ही सब के लिए ऑस्कर है , अगर ये इंडिया के darshako को नही bhati तू फिर इंडियन jayada dilchasbi नही dikhate है लेकिन आमिर ने kanhi से भी maus नही किया ।
हम to ये का,न करते है upaar wale से की तुम्हारे duara nirdeshit pehli फ़िल्म ही ऑस्कर ले आए to हमारे mouh से निकल ही जाएगा "वाह आमिर!